बैंक से करोड़ों रूपये का कर्ज लेकर शाही जिंदगी जीने वाला कारोबारी फरार, जांच में जुटी CBI


मुंबई. बैंक के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने वाले आर्शिया लिमिटेड के चेयरमैन अजय मित्त और उनकी पत्नी अर्चना मित्तल के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

अर्शिया लिमिडेट के चेयरमैन अजय मित्तल मुंबई के मशहूर बिल्डर शंकर लाल मिल्तल के बेटे हैं जो कि मुबई के सोशल लाइफ में काफी चर्चित भी रहे हैं. मंहगी गाडियों के शौकीन अजय मित्तल के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां थीं. अजय मित्तल तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने स्टील व्यवसायी सज्जन जिन्दल का 1600 स्कावयर फीट का बंगला 300 करोड़ में खरीदा था.

मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने यूको बैंक से उधार लिए 289 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल किया. यूको बैंक के 289 करोड रुपए कम्पनी के डेवलेपमेन्ट के लिए कर्ज लिए गए थे, यह कंपनी लॉजेस्टिक कारोबार से जुड़ी थी.

अजय मित्तल दाउद के सहयोगी इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मिर्ची के नाम पर रजिस्टर प्रॉपर्टी के किरायदार के रुप में 24 लाख रुपए महीने किराया देता था.  मित्तल पर आरोप है कि इस कर्जे का बड़ा हिस्सा हाजरा मिर्ची को किराए के रूप में दिया गया. सीबीआई अब जांच कर रही है कि मित्तल के इकबाल मिर्ची से किस तरह के संबंध थे.

वहीं अजय  मित्तल से संपर्क साधने कोई जवाब नहीं मिल पाया है, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अजय मित्तल भारत से बाहर विदेश में लंदन में हैं.

अर्शिया लिमिटेड के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर सीबीआई ने 23 दिसंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच शूरू कर दी थी. सीबीआई ने आर्शिया लिमिटेड, अजय मित्तल, अर्चना मित्तल और अनजान बैंक कर्मचारियों को आरोपी बनाया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!