बैंड एवं रोड लाईट व्यापारी संघ ने आर्थिक पैकेज व बैंक लोन की मांग की
बिलासपुर. बैंड एवं रोड लाईट व्यापारी संघ की बैठक आहूत की गई जिसमे सभी व्यापारियों के सहमति से संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने बताया की शादी ब्याह के सीजन के समय लॉक डाउन हो जाने से हमारा व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हो गया और जहाँ एक और हमे पारिवारिक जिम्मेदारियो को निभाने में बेहद कठनाइयों का सामना करना पड़ा वही हमारे कर्मचारियों को भी खाने के लाले पड़ गये तथा अब 8 माह बाद दिसम्बर से हमारे सीजन की शुरुआत (शादी ब्याह का सीजन) शुरू होगा और हमारे पास वर्तमान में दो समस्याएं ऐसी खड़ी है जिसका कोई विकल्प नजर नही आ रहा, पहला अब हम 8 माह तक अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करे, दूसरा अगर किसी तरह रूखी-सूखी खाकर अगर गुजर-बसर कर भी लेते हैं तो अपने व्यापार को फिर से सुचारू रूप से व्यवस्तिथ करने के लिए हम धन कहाँ से लाएंगे। क्योंकि अभी तक जो भी थोड़ी बहुत जमा पूंजी थी उसे भी हमने पेट की आग बुझाने में झोंक दी अब यह प्रश्न हमारे मुंह बाए खड़ा है? चूंकि हम भी इसी समाज और व्यापार के अंग है, हम केंद्र एवं राज्य सरकार से निवेदन करते हैं की हमे अपने कारोबार को दोबारा सुचारू ढंग से व्यवस्तिथ करने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज एवं बैंक लोन आसान किस्तों के साथ ही 1 वर्ष की छूट के साथ प्रदान करने की कृपा करें ताकि हम अपने एवं सहकर्मियों के जीवन यापन की पुनः व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल कर सके और हम भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर स्वाभिमान के साथ देश की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सके।