बैकों में सोशल डिस्टेंसिन्ग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश


गौरेला.पेंड्रा.मरवाही. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों के सभी बैंकों में स्थित खातों में पांच सौ रुपये जमा हो चुके हैं। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जनधन खातों के महिला हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक होने पर ही अपने खाते से राशि निकालें। उन्होंने कहा है कि आपके खाते में जमा राशि आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। अपने खाते में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र एवं बैंक द्वारा नियुक्त निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र अथवा ए टी एम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा में आएं।जिनको बैंकमित्र अथवा ए टी एम से राशि निकालने में असुविधा हो रही हैए वे अपने बैंक शाखा में जा कर भी पैसा प्राप्त कर सकते हैं।  बैंकों में अभी मनरेगा की राशिए वृद्धावस्थाध्विकलांग पेंशन योजना एवं अन्य घोषित योजनाओं के अंतर्गत भी राशि जमा होगी। अतः उन हितग्राहियों से भी अपील है कि वे आवश्यक होने पर ही बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र अथवा ए टी एम से राशि निकालें एवं राशि निकालते समय सामाजिक दूरी का पालन करें। जिस हितग्राही के जनधन एवं अन्य घोषित योजनाओं  के अंतर्गत खाते में राशि आ गई हैए वह उनके खाते में सुरक्षित है और  वे अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखकर एक दूसरे से सुरक्षित दूरी रखते हुए राशि निकाल सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सभी बैंक शाखाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिन्ग के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों  का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!