बैगा छात्रावास की छात्राओं ने उत्साह से सुना लोकवाणी

बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की दूसरी कड़ी के प्रसारण को बैगा छात्रावास की छात्राओं ने उत्साह से सुना। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सी.एल जायसवाल भी उनके साथ प्रसारण सुनने के लिए मौजूद रहे। लोकवाणी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेश को शतप्रतिशत साक्षर करने के लिए जनभागीदारी की अपील लोगों से की। सुदूर वानांचल क्षेत्रों से आकर बैगा छात्रावास में रहते हुए अपनी शिक्षा पूरी कर रही छात्राओं ने मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातों को गंभीरता से सुना। दसवीं की छात्रा सावित्री बैगा जो ग्राम देवरगांव विकासखंड गौरेला की है उसने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री इतना हम लोगों के लिए सोचते हैं, तो हम लोग को भी शिक्षित होने और आगे बढ़ने के लिए सोचना चाहिए।

????????????????????????????????????

सावित्री ने कहा कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव जाएगी तो अपने समुदाय बैगा जनजाति जो अति पिछड़ी जनजाति है, उनके बीच शिक्षा और जागरूकता के लिए काम करेगी। कोटा विकासखड की ग्राम करपिहा की कुमारी दीपिका बैगा, भी इसी तरह का विचार रखती है। ग्राम लुफा की कुमारी मिनाक्षी बैगा ने  कहा कि सरकार द्वारा उनके लिए बहुत सुविधाएं दी गई हैं। जिसका फायदा उठाकर वह अपनी उन्नति करना चाहती और अपने माता पिता का नाम भी रौशन करना चाहती है। युवा अपना कौशल विकसित करें इसके लिए सिस्टम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बात से उसे बहुत प्रसन्नता हुई है। कुमारी संगीता बैगा, सुशीला बैगा, सोमा बैगा एवं अन्य छात्राओें ने भी लोकवाणी के प्रसारण को सुना और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए पे्ररित हुई है।  
सहायक आयुक्त श्री सी.एल. सिंह जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी शिक्षा पर गंभीरता से ध्यान देने और शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का उपयोग कर आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!