बैडमिंटन पर कोरोना वायरस का कहर जारी, भारत में होने वाला ये टूर्नामेंट रद्द


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने 11 से 16 अगस्त तक होने वाले हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द कर दिया जबकि कुछ दिन पहले ही उसने संशोधित कैलेंडर घोषित किया था. बीडब्ल्यूएफ ने इस महामारी के बाद खेल बहाल करने के लिये 22 मई को यह कैलेंडर घोषित किया था जिसमें से यह भारत में होने वाले 3 टूर्नामेंट में से एक था.

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ और भारतीय बैडमिंट संघ ने बीडब्ल्यूएफ टूर के एक सुपर 100 टूर्नामेंट हैदराबाद ओपन 2020 (11 से 16 अगस्त) को रद्द करने पर सहमति जताई है.’ बीडब्ल्यूएफ महासचिव थॉमस लुंड (Thomas Lund) ने कहा, ‘कुछ देशों और क्षेत्रों में परिस्थितियां बदल रही हैं और बदलना जारी रहेंगी और इसलिये बीडब्ल्यूएफ को जरूरत पड़ने पर टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘आज घोषित किए गए बदलाव जरूरी थे लेकिन यह सीधे तौर पर बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2020 को प्रभावित नहीं करते जो बैडमिंटन की संभावित वापसी में बदलाव की गुंजाइश को देखते हुए बनाया गया था. उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में स्वास्थ्य, सुरक्षा और यात्रा संबंधित पांबदियां अलग अलग हैं क्योंकि किन्हीं देशों और क्षेत्रों में धीरे धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं.’ मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया कि अगस्त में टूर्नामेंट आयोजित करना बहुत मुश्किल होता क्योंकि हैदराबाद में अब भी लॉकडाउन लगा हुआ है.

गोपीचंद ने कहा, ‘हैदराबाद में अब भी लॉकडाउन लगा हुआ है और तेलंगाना सरकार ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि खेल परिसर कब खुलेंगे, हालांकि केंद्र सरकार ने इन्हें मंजूरी दे दी है. हम सूचना का इंतजार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगस्त में हमारे लिये टूर्नामेंट की प्रतिबद्धता मुश्किल होती.’ बीडब्ल्यूएफ ने दो अन्य टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया ओपन और कोरिया मास्टर्स को भी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के चलते रद्द कर दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!