बैण्ड पार्टी एवं रोड़ लाईट व्यापारी संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए नासिर खान
बिलासपुर. बैण्ड पार्टी एवं रोड़ लाईट व्यापारी संघ द्वारा 6 मई को ठाकुर देव मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे बैंड पार्टी तथा रोड़ लाईट के सभी व्यापारी बंधुओं द्वारा अध्यक्ष पद के लिए विचार-विमश कर नय अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव रखा गया।इस संबंध मे सर्वसम्मति द्वारा नासिर खान के नाम पर समर्थन किया गया। जिस पर सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में अपना समर्थन देकर नए अध्यक्ष के पद पर नासिर खान के नाम पर मुहर लगाई गई। जिस पर सभी व्यापारी गणों ने नासिर खान को बैण्ड पार्टी तथा रोड़ लाईट व्यापारी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है साथ ही नासिर खान की नियुक्ति से व्यापारी गणों में ख़ुशी की लहर एवं हर्ष है।नासिर खान ने सभी व्यापारियों का ह्रदय से आभार प्रगट किया और कहा कि मैं पद की गरिमा का निर्वहन करते हुए सभी व्यापारियों का सहयोग लेकर चलूंगा तथा अपने दायित्व पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा एवं जिम्मेदारी से कार्य करूँगा। इस पर सभी व्यापारियों ने नासिर खान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज की बैठक में मुख्य रूप से छोटे लाल जयसवाल, कृष्ण कुमार कुलपहाडी, सुरेश कुलपहाडी, ललित राव, रामफेर, अशोक सोनी,कन्हैया बेन,महाराजा, दुर्गा जनोकर,सुनील कुमार सिंह,धनीराम,अरुण श्रीवास्तव, घनश्याम दास, बृजेश देवांगन, रोशन राव, पंडा भाई, हाजी अब्दुल अजीज सहित सभी व्यापारी गण उपस्तिथ थे।