बॉलीवुड में भी फैला कोरोना वायरस का डर, सनी लियोनी सहित ये सेलेब्स लगाए दिखे मास्क


नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है, जबकि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 11,791 लोग संक्रमित हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 1,795 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और शुक्रवार रात तक 17,988 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका थी.

वहीं, अभी तक मुंबई में कोरोनावायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ बॉलीवुड कलाकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और सनी लियोनी को मास्क से चेहरा ढके देखा गया. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर की मास्क पहने तस्वीर खींची. अभिनेता ने टी-शर्ट और खाकी पहन रखा था. साथ ही अभिनेता ने कैप भी पहन रखा था.

वैसे ‘संजू’ के अभिनेता एकमात्र ऐसे कलाकार नहीं है, जिन्हें मास्क पहनकर यात्रा करते देखा गया. एक और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर भी मास्क लगाए नजर आए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!