बॉलीवुड में शोषण पर अभिनेत्री Kangana Ranaut ने किए तीखे TWEETS


नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स, प्रोडक्शन हाउसेज ने टॉप मीडिया कंपनियों पर केस दर्ज किया है. यह केस बदनामी का आरोप लगाते हुए किया गया है. लेकिन इसके उलट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिर पूरे बॉलीवुड की क्लास लगाते नजर आ रही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर ट्विटर पर लिखते हुए बॉलीवुड के काले सच को बेनकाब किया है. ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड को ‘शोषण का गटर’ तक बता डाला है.

बीते कुछ महीनों से कंगना लगातार इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद और ड्रग्स कल्चर को लेकर प्रहार कर रही हैं, वह आए दिन इंडस्ट्री के स्टारकिड्स और टॉप प्रोड्क्शन हाउसेज पर निशाना साध चुकी हैं. लेकिन कंगना का पारा उस समय ज्यादा गर्म हो गया जब  बॉलीवुड के कई सुपरस्टार प्रोडक्शन हाउसेज ने टॉप मीडिया कंपनियों पर बदनामी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया.

इस खबर के सामने आने के बाद कंगना ने लगातार कई Tweets लिखे. जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बुलीवुड जो ड्रग्स, शोषण, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है. बजाए के इसे साफ करने के, बॉलीवुड स्ट्राइक्स बैक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं तो कहती हूं कि मुझ पर भी केस कर दो. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं तुम सभी को एक्सपोज करती रहूंगी.’

इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘बड़े सितारे ना केवल महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करते हैं बल्कि यंग लड़कियों का शोषण भी करते हैं, वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे यंग सितारों को उभरने नहीं देते हैं. वे 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं, अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो भी वे किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं.’

कंगना ने बताया बॉलीवुड का अलिखित कानून 
कंगना ने बॉलीवुड के एक अलिखित कानून का भी जिक्र किया है, जिसके बारे में वह लिखती हैं,  ‘तुम मेरे गंदे सीक्रेट्स छिपाओ और मैं तुम्हारे छिपाऊंगा. इनकी वफादारी का सिर्फ ये एक पैमाना है. जब से मैं पैदा हुई हूं तब से मैं इन कुछ फिल्मी परिवारों को इस इंडस्ट्री को चलाते हुए देख रही हूं. आखिर ये कब बदलेगा?’  इसके आगे वह लिखती हैं, ‘मैं कई सालों से बॉलीवुड में शोषण और बुलीइंग की शिकायत कर रही हूं, आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गई, अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का गटर साफ हो रहा है तो इनको इतनी तकलीफ क्यों हो रही है. इसका भी सारा हिसाब है मेरे पास.’

सुशांत की तस्वीर की पोस्ट
इसके बाद कंगना ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है, आइसोलेट किया जाता है. क्यूं कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा कि मर जाए, नहीं?’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!