बॉलीवुड व टीवी निर्माताओं से फिल्म‌ संस्थाओं ने की मजदूरों व कलाकारों को बकाया पैसे देने की अपील


मुम्बई. लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड और टीवी जगत के हजारों दिहाड़ी मजदूरों, तकनीशियनों व कलाकारों की हालत खस्ता हो चली है और पैसे के अभाव में उन्हें अपना घर चलाने में दिक्कत पेश आ रही है. इन मजदूरों, तकनीशियनों और कलाकारों के लाखों/करोड़ों रुपये तमाम निर्माताओं पर बकाया हैं. ऐसे में फिल्म व टीवी की प्रोड्यूसर बॉडीज़ ने‌ निर्माताओं को खत लिखकर सभी का बकाया जल्द से जल्द चुकाने की अपील की है.

निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने अपने तकरीबन 2500 सदस्यों को खत लिखकर कहा कि वे मानवता के आधार‌ पर जिस किसी का भी बकाया है, वो जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करें ताकि लोगों को इस मुश्किल दौर में अपना घर चलाने में दिक्कत पेश न आये.

IMPPA के अध्यक्ष टी. पी. अग्रवाल ने कहा, “हम समझते हैं लॉकडाउन की वजह से तमाम निर्माता भी पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि हमने सभी निर्माताओं से मांग की है कि वे इस वक्त भले ही पूरा बकाया चुकाने में समर्थ न हों, मगर वो जितना भी बकाया इस वक्त दे सकते हैं, उन्हें देना चाहिए.”

इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के अध्यक्ष, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर जे. डी. मजीठिया ने कहा कि उनकी बॉडी ने भी अपने यहां पंजीकृत सभी निर्माताओं को ऐसा ही पत्र लिखकर सभी की बकाया राशि चुकाने को कहा है. जे. डी. मजीठिया ने बताया, “उनकी संस्था ने सभी डीफॉल्ट करनेवाले सभी निर्माताओं की सूची तैयार की है. सभी निर्माताओं को निजी तौर पर फोन कर उन्हें पेमेंट करने‌ के लिए कहा जा रहा है.”

पिछले साल नवंबर में बंद हो चुके सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के तमाम कलाकारों, मजदूरों और तकनीशियनों ने भी एक साल से बकाया पैसे नहीं मिलने की शिकायत की थी. हाल ही में ‘आदत से मजबूर’ सीरियल के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी पैसे की कमी के चलते आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद सभी के बकाया चुकाने की मांग जोर-शोर से उठी थी.

सिने‌ ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के अध्यक्ष और एक्टर अमित बहल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनके पास ऐसे कलाकारों की लिस्ट है, जिनके पैसे बकाया हैं. जिन निर्माताओं ने भी कलाकारों को बकाया पैसे नहीं दिये हैं, उन सभी को ऐसा करने की हिदायत दी जा रही है. और अगर जो निर्माता फिर भी पैसे न दें तो उनपर क्या कार्रवाई की जाएगी? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर अमित बहल ने कहा, “हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. जो भी कार्रवाई संभव होगी, हम करेंगे. लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता बातचीत से मुद्दों‌ को सुलझाना है.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!