बॉलीवुड सुपरस्टार पर FAKE NEWS चलाकर फंसा पाकिस्तानी मीडिया, अब ट्विटर पर हो रहा ट्रोल
नई दिल्ली. आए दिन अपनी फेक न्यूज के कारण पाकिस्तानी मीडिया सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहता है. वहीं अब एक बार फिर से अपनी करतूतों की वजह से पाकिस्तानी मीडिया जमकर ट्रोल हो रहा है. इस बार ये बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के कारण ट्रोल हो रहा है. क्योंकि पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान को हत्यारे के रूप में दिखाया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
इसकी वजह जानने पर यह पता लगा पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन हक्की (MQM) के एक आमिर खान नाम के नेता को डबल मर्डर केस में बरी किया है, लेकिन इस खबर को ब्रेकिंग चलाने में पाकिस्तानी मीडिया इतना उतावला हो गया कि एक ऊर्दू चैनल ने नेता की तस्वीर की जगह बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की तस्वीर लगा दी.
इसके बाद यूजर्स ने इस खबर का स्क्रीन ग्रैब लेकर सोशल मीडिया पर इस चैनल की जमकर क्लास लगा डाली. हालांकि कुछ समय बाद चैनल ने अपनी गलती को सुधार लिया. लेकिन इसके बाद से पाकिस्तान का यह ऊर्दू चैनल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल को रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने चैनल की ओर से खबर पर लगाई फोटो को पर काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें आमिर खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल रीमेक है. टॉम हंक्स की इस फिल्म ने कई ऑस्कर जीते थे.