January 19, 2020
बोर्ड स्तरीय यात्री सुविधा समिति के 2 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया पेण्ड्रारोड़ स्टेशन का निरीक्षण
बिलासपुर. बोर्ड स्तरीय यात्री सुविधा समिति के दो सदस्यीय टीम डा. अजीत कुमार व श्री हिमाद्री बल द्वारा पेण्ड्रारोड़ स्टेशन का निरीक्षण कर उपलव्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस टीम में यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष के निजी सचिव श्री परसुराम महतो भी शामिल थे। पेण्ड्रारोड़ स्टेशन में निरीक्षण के दौरान इन्होंने यात्री सुविधाओं के अंतर्गत स्टेशन परिक्षेत्र, सभी प्लेटफार्म, केटरिंग स्टाल, यात्री प्रतिक्षालय, फुटओवर ब्रिज, प्रसाधन, पेयजल व्यवस्था, वाटरबूथ, प्लेटफार्म में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ ही साथ पूरे स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। खानपान स्टाल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों के परिचय-पत्र, मेडिकल प्रमाण-पत्र आदि की जांच की। खानपान स्टाल संचालकों को बिल देने तथा खाद्य सामग्रियों के पैकेट में रेट, डेट और वेट प्रदर्शित करने का निर्देश दिये। इस दौरान पर्यावरण अनुकूलन हेतु सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान यात्रियों से रेलवे द्वारा दी जा रही यात्री सुविधाओं, कर्मचारियों का व्यवहार तथा स्वच्छता के बारे वार्तालाप भी किया गया। यात्रियों द्वारा स्वच्छता एवं उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की गई। सदस्यों ने उपस्थित मीडिया के सदस्यो से वार्ता कर रेलवे द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही यहां के सभी व्यवस्था का खुले दिल से तारीफ की।सदस्यों द्वारा मंडल में कराये जा रहे कार्यों एवं स्वच्छता की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान पाये गए कमियों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री पी एन खत्री, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री एम के अग्रवाल, मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि कुमार शुक्ला, dste अनुभा प्रकाश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ओ पी जायसवाल उपस्थित थे।