बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी नोटों के बंडल मिले, पुलिस जांच में जुटी

रतनपुर. शुक्रवार दोपहर रतनपुर बेलगहना मार्ग पर बांसा झाल के करीब एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से जा टकराई। बोलेरो चालक आनंद चौरसिया के अनुसार रास्ते में अचानक सामने मवेशी आ गए थे । जिसे बचाने की कोशिश में उसने ब्रेक लगाई । लेकिन बोलेरो का ब्रेक भी फेल हो गया। जिसके कारण बोलेरो क्रमांक सीजी 04 8960 पेड़ से जा टकराई । दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने पेपट गांव छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी आनंद चौरसिया को धर दबोचा। पुलिस दुर्घटना का पता लगा ही रही थी कि तभी आनंद चौरसिया के पास से नोटों के बंडल भारी मात्रा में मिले। प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने नोटों का बंडल जप्त कर लिया है और आनंद चौरसिया को रतनपुर थाने लाया गया है। जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भारी रकम लेकर वह कहां जा रहा था और रकम किसकी है । वही रतनपुर पुलिस मामले पर पर्दा जारी की कोशिश कर रही है और मीडिया को इससे दूर रखने की भी कोशिश है। इसलिए पुलिस कार्यवाही पर संदेह उत्पन्न हो रहा है। अचानक हुए सड़क हादसे में एक और मामला उजागर होने की संभावना बन रही है। फिलहाल रकम कितनी है यह किसी को मालूम नहीं है रतनपुर पुलिस का कहना है कि नोटों के बंडल की गिनती अभी नहीं की गई है गिनती करने के बाद पता चलेगा कि वह कितना है ।