February 17, 2020
बौध्द समाज का युवक-युवति परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ
रायपुर.भारतीय बौध्द महासभा के नेतृत्व में डाँ. बाबा साहेब आंम्बेडकर सामुदायिक भवन देवेन्द्र नगर रायपुर में बौध्द समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। बौध्द समाज के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने जानकारी दी की कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी रहा परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़,के अलावा उड़िसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,झारखण्ड. टाटानगर, से विवाह योग्य युवक-युवती, विधुर एव्ं तलाकशुदा महिला एव्ं पुरुष 150 सौ लोगोंने अपना परिचय दिया है और 6 जोड़े परिणय में परिवर्तित हुये इस कार्यक्रम के उपरांत बौध्द समाज द्वारा स्वछ भारत मिशन की सपथ ली गई इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृत. भोजराज गौरखेड़े. निलकंठ सिंगाड़े. सी.डी.खोब्रागड़े. एस.आर.काण्डे. सी.एल.माहेश्वरी. जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके. विजय गजघाटे. जी.एस.बावनगड़े. बेनीराम बौध्द.दिलीप मेश्राम. मरकन्द घोड़ेश्वार.दिलीप टेंभूरने. मदनलाल मेश्राम. करूणा वासनिक. मोतिमाला कोल्हेकर.खुशाल टेम्भेकर. विजय चौहान. राहूल रामटेके. अनिल वैज्ञ. कमलेश रामटेके. हितेश गायकवाड़. हरिश रामटेके. राजेश कांबड़े.आदि समाज के लोग उपस्तित थे।