ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा
चमोली. वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 4:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. आज सुबह 9 बजे पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की गई. कोरोना संकट का असर बद्रीनाथ धाम पर भी देखने को मिला है. इस बार बेहद सादगी के साथ कपाट खोले गए. कपाटोद्घाटन में मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, राजगुरु सहित केवल 28 लोगों ने ही इसमें हिस्सा लिया.
इस दौरान मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बाबा बद्रीनाथ के कपाट खोलने से पहले पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया गया.
आज के दिन भगवान बद्रीनाथ के दर्शन बिलकुल अलग होते हैं. ऐसे दर्शन भगवान बद्रीनाथ के मंदिर में महज दो दिन ही हो पाते हैं जिसके साक्षी मात्र वही श्रद्धालु होते हैं जो कपाट खुलने और बंद होने पर बद्रीनाथ धाम पहुंचते हैं. आज बाबा की पूजा, अर्चना, श्रृंगार कुछ भी नहीं होता. आज के दर्शनों में मुख्यत अखंड ज्योति और भगवान बद्रीनाथ के निर्वाण दर्शन होते हैं.
बता दें कि मंदिर आज दिनभर खुला रहेगा, भोग के समय भी इसे बंद नहीं किया जाएगी. जबकि 6 माह तक बद्रीनाथ जी का मंदिर दोपहर में भोग लगने के बाद 3 घंटों के लिए बंद होता है.