September 25, 2020
ब्रिटेन : परीक्षण के तहत वॉलंटियर्स को लगाया जा सकता है कोरोना का टीका
लंदन. ब्रिटेन में वैज्ञानिक एक ऐसे ‘चुनौती परीक्षण’ की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें स्वस्थ लोगों के शरीर में टीके के माध्यम से जानबूझकर कोरोना वायरस पहुंचाया जाएगा. इस परीक्षण से वैज्ञानिक यह देखना चाहते हैं कि क्या इस तरह का टीका कोविड-19 के खिलाफ कोई सुरक्षा उपलब्ध करा सकता है.
फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के अनुसार, इस तरह के पहले परीक्षण की घोषणा अगले सप्ताह हो सकती है. इसमें स्वयंसेवियों को एक ‘अनाम’ प्रायोगिक टीका लगाया जाएगा जो कोविड-19 के कारक कोरोना वायरस से युक्त होगा. सरकार की मदद से किए जा रहे इस परीक्षण के जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है.
संबंधित प्रयोग पूर्वी लंदन के व्हाइटचैपल स्थित एक बड़े सुरक्षा प्रतिष्ठान में होगा. अखबार के अनुसार ‘चुनौती परीक्षण’ करार दिए जा रहे इस प्रयोग में शामिल होने के लिए लगभग दो हजार लोगों ने हामी भरी है.