ब्रेकअप की खबरों के बीच सारा-कार्तिक की ‘लव आजकल’ का फर्स्ट लुक वायरल, आए ऐसे कमेंट्स


नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘लव आजकल’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है, जो पब्लिक के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है. वो भी तब जब कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के ब्रेकअप के चर्चे जोरों पर हैं. वैसे फिल्म का पहला पोस्टर काफी खूबसूरत है. इस पोस्टर में दोनों लेटे हुए हैं. ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है- वीर और जो से मिलें. इस पोस्टर पर बहुत से लोग दोनों की जोड़ी पर लव वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं. यह फिल्म 2009 में आई ‘लव आजकल’ का सीक्वल है. पिछली फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

बिकिनी वाली तस्वीरें हुईं वायरल
सारा अली खान कुछ ही दिन पहले मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. आते ही सारा की बिकिनी में कई तस्वीरें वायरल हुईं. उनके वीडियोज भी वायरल हुए, जिसमें वह समुद्र में जलपरी की तरह तैरती दिख रही हैं.

मां अमृता को बताया मम्मी नंबर वन
इसके साथ ही सारा ने हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह की फोटो शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा था कि वह उनकी प्रेरणा और जादूगरनी हैं, जो उनके सारे तनाव दूर कर देती हैं. सारा ने मां की फोटो के साथ लिखा कि आइने क्या तुम मां हो या कोई प्रतिबिंब हो? हमारे बीच सिर्फ इतना फर्क है कि मुझे हमेशा उनका ध्यान अपनी ओर चाहिए. वह प्यार, आलिंगन और स्नेह से परिपूर्ण हैं. और कई बार मैं इसका जिक्र करना भूल जाती हूं कि उनमें काफी ऊर्जा भी है. मेरा सहारा, मेरी प्रेरणा, मेरी वह जादूगरनी जो मेरे सारे तनाव को पल भर में दूर कर देती है. इसके साथ ही सारा ने उन्हें ‘मम्मी नंबर-1’ बताया था.

ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर
सारा और कार्तिक के ब्रेकअप की चर्चाएं आम हैं. दोनों पहले साथ में काफी घूमते थे. सारा ने तो करण जौहर के शो में सबके सामने कार्तिक आर्यन को डेट करने की चाहत बताई थी. इसके बाद दोनों ने ‘लव आजकल’ में काम करना शुरू किया. दोनों के बीच की नजदीकियां लोगों को भी दिखाई दे रही थीं. लेकिन अचानक दोनों अलग-थलग दिखने लगे. खैर चर्चाएं तो होती ही हैं, लेकिन सच क्या है ये बात तो दोनों ही जानते होंगे, लेकिन मायानगरी में कहा जा रहा है कि सारा की मां अमृता नहीं चाहती कि उनकी बेटी अभी करियर के अलावा किसी और बात पर ध्यान दें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!