October 3, 2020
ब्रेकिंग: चेन्नई सुपरकिंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद मैच में ऑनलाइन सट्टा, दो गिरफ्तार
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान की आड़ में टीवी व मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने टीवी मोबाइल सहित 20000 हजार नकदी रकम बरामद किया है।
देश में हो रहे आईपीएल किकेट मैच में सटटे बाजो के द्वारा लगातार रूपये एवं पैसो का दांव लगावाकर हारजीत का जुआ खिलाने का शिकायत प्राप्त हो रहा है। जिसे गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निदेर्शित किया गया ।कि शहर में चल रहे जुआ सटटा की कार्यवाही हेतू जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया, थाना तोरवा को पतासाजी हेतू लगाया गया था जो पतासाजी के दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि देवरीखुर्द तोरवा में प्रदीप किराना दुकान में कुछ लोग टी०वी0 से आनलाईन मोबाईल के माध्यम से पैसो का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलाया जा रहा है। कि सुचना पर तोरवा पुलिस स्टाफ के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर आरोपी प्रदीप कुमार राकेश एवं विकास उर्फ विक्की हरजानी के द्वारा अपने अपने मोबाईल के वाटसअप एप्प के माध्यम से टी०वी0 के सामने चल रहे आईपीएल मैच चैन्नई सुपर किंग एवं सनराईजस्स में ओवर गेम के हिसाब से जुआ सटटा खिलाते पाया गया जिसे मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक टी०वी० दो नग अलग-अलग कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 20000/रू तथा सटटा पटटी करीब 150000/रू जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं।
देश में हो रहे आईपीएल किकेट मैच में सटटे बाजो के द्वारा लगातार रूपये एवं पैसो का दांव लगावाकर हारजीत का जुआ खिलाने का शिकायत प्राप्त हो रहा है। जिसे गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निदेर्शित किया गया ।कि शहर में चल रहे जुआ सटटा की कार्यवाही हेतू जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया, थाना तोरवा को पतासाजी हेतू लगाया गया था जो पतासाजी के दौरान मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि देवरीखुर्द तोरवा में प्रदीप किराना दुकान में कुछ लोग टी०वी0 से आनलाईन मोबाईल के माध्यम से पैसो का दांव लगवाकर हारजीत का जुआ खिलाया जा रहा है। कि सुचना पर तोरवा पुलिस स्टाफ के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर आरोपी प्रदीप कुमार राकेश एवं विकास उर्फ विक्की हरजानी के द्वारा अपने अपने मोबाईल के वाटसअप एप्प के माध्यम से टी०वी0 के सामने चल रहे आईपीएल मैच चैन्नई सुपर किंग एवं सनराईजस्स में ओवर गेम के हिसाब से जुआ सटटा खिलाते पाया गया जिसे मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक टी०वी० दो नग अलग-अलग कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 20000/रू तथा सटटा पटटी करीब 150000/रू जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं।