ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया मोदी के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जंगी धरना-प्रदर्शन

बिलासपुर. मस्तुरी जनपद मुख्यालय और सीपत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा ” केन्द्र में मोदी के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ में , जंगी धरना-प्रदर्शन किया गया ।मस्तुरी में शंकर यादव और सीपत में राजेन्द्र धीवर अध्यक्ष द्वय के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ । छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने किसानों के धान को प्रति क्विंटल 2400 रूपये में खरीदी का निर्णय लिया है। जिसे केन्द्र की मोदी सरकार ने एक सिरे से नकार दिया है । इससे लगता है कि वह नहीं चाहता कि किसानों को उनके अनाज के ऊपज का उचित मूल्य मिल सके। भाजपा नहीं चाहता कि किसानों को बोनस दी जाए । इस विषय पर मस्तुरी और सीपत में क्षेत्र के कांग्रेसीजन जमकर बरसे ।मस्तुरी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश में जहां कांग्रेस को सरकार बनाने मे अपनी प्रचण्ड बहुमत दी है। वहीं लोकसभा की चुनाव में ग्यारह में से नौ सीट से भाजपा को जीत दिलाई है ।

अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसानों को बोनस और धान का उचित मूल्य देने संकल्पित है तो ये प्रदेश में भाजपा के सांसद मौन क्यों है ? और भाजपा के विधायक गण भी विपरीत बयान दे रहे हैं । क्या वह नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का उचित मूल्य दिया जाए ?उन्होंने ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ की बिजली से ,पानी से, बाक्साइट से ,लोहा से और कोयला से मोदी को प्यार है तो फिर किसान की धान से क्यों नहीं ? किसानों के हित के लिए अभी तो हम निवेदन कर रहे हैं और जब जरूरत पड़ी तो कड़ी कदम भी उठायेंगे । फिर उन्हें न बिजली देंगे और न पानी और न कोयला कुछ भी नहीं देंगे । इसी तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि कुमार श्रीवास ने किसानों के हित के लिए कांग्रेस सरकार के द्वारा की गई उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए क्रमशः आजादी के बाद से अब तक के योजनाओं को सिलसिलेवार रखा। उन्होंने पं.जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और श्रीमती इंदिरा गाँधी सहीत श्री मनमोहन सिंह जी के सरकार की योजनाओं को बताया । तब समय में कृषि, भूमि ,पानी ,बिजली, बीज, खाद और साहूकार  के अलावा सूखे से भीषण अकाल की समस्या से लेकर हरित क्रांति और सहकारिता के माध्यम किसानों का उत्थान और विभिन्न कृषि योजनाओं का ज़िक्र रवि श्रीवास ने किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कृषि प्रधान इस देश में किसानों के लिए,गरीबों के लिए गांव के लिए क्याा नहीं किया । बड़े बड़े बांध बने। कृषि उपकरणों का विस्तार हुआ । बैंकों से किसानों को सस्ते दर पर ॠण सुविधा दी गई । और जरूरत पड़ने पर किसानों के कर्जिज भी माफ किया गया । यह किसने की सिर्फ कांग्रेस की सरकार ने किया । और अब यह भाजपा को रास नहीं आ रहा है । वह किसानों को वाजिब कीमत धान की देने के बजाए पूंजीपतियों को लाभ की राजनीति में लगा हुआ है । रवि ने यह भी कहा कि जब बीजेपी नही चाहता कि किसानों की धान 2400/में खरीदा जए तो क्या वे अपनी धान मोदी के दर पर देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि किसान का दुर्भाग्य है कि वह अपनी कमाई ,अपनी मेहनत,अपनी उपज अपनी अनाज का भाव खुद तय नहीं कर सकता । और यह भी इस देश के लिए दुर्भाग्य है कि यहाँ के हम किसान अपनी हक अपनी अधिकार के लिए एक नहीं हो पा रहे हैं ।स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट और मोदी के झूठे वाह वाही को भी बताया गया । आन्दोलन में क्षेत्र के छाया विधायक दिलीप लहरिया ने भी भाजपा के खिलाफ जन विरोधी नीतियों को लेकर खूब गरजा और कहा कि यह लडाई माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारे छत्तीसगढ़ के किसान भाईयों को उनका हक नहीं मिलता ।इसी तरह से राजकुमार अंचल श्याम कश्यप और राजेश्वर भार्गव , वीरेन्द्र शर्मा सहीत सभी वक्ताओं ने अपनी बयान मोदी सरकार के विरोध में दिया है। कार्यक्रम का संचालन राहुल राय और आभार प्रकट ब्लाक अध्यक्ष शंकर यादव के द्वारा किया गया। धरना स्थल पर ही सैकड़ों किसानों के द्वारा मोदी को पत्र जारी किया गया और अपनी-अपनी हस्ताक्षर सुदा पत्र ब्लाक अध्यक्ष शंकर यादव को सौंपा गया । धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजकुमार अंचल और प्रदेश सचिव रवि कुमार श्रीवास सहित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्याम कश्यप , अरविंद लहरिया,वीरेन्द्र शर्मा, मेघनाथ खाण्डेकर, पिन्टू जांगड़े, बादल खूंटे,राजेश्वर भार्गव ,लखन टंडन, काँति भारद्वाज, राहुल राय , दामोदर कांत, अमित पाण्डेय, मनोज कुर्रे सहीत किसानों की उपस्थिति रही ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!