ब्लाॅक के पदाधिकारी नगर निगम आयुक्त से मिलकर वार्डों में हो रहे कामों को लेकर की चर्चा

बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं कांग्रेस पार्षद दल के पदाधिकारी ब्लाॅक अध्यक्षों की उपस्थिति में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय से मिले। मिलकर शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरीरूद्दीन ने सभी वार्डो में चल रहे विकास कार्येा को लेकर चर्चा की। बरसात को लेकर सफाई सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की और षहर में सडकों पर बेतरतीब गड्डो को भरने की बात को लेकर अपने सुझाव दिये और माॅग रखी। साथ में गये चारो ब्लाॅक अध्यक्षों एवं पार्शदो ने भी अपने अपने ब्लाॅक एवं बार्ड की समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त श्री पाण्डेय ने सभी की बाते ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि समस्याओं और माॅगों के साथ ही मुझे सुझाव भी आप लोग समय समय पर दे जिससे षहर के विकास में सहयोग मिलता रहे। प्रतिनिधिमण्डल में षहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर नेता प्रतिपक्ष षेख नजरूद्दीन प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण राय ब्लाॅक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन अरविन्द ष्ुाक्ला विनोद साहू अजय यादव पार्शद मुकीम कुरैषी युवा कांगे्रस के जावेद मेमन दिलीप कक्कड उपस्थित थे।