ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Border’ ने पूरे किए 23 साल, उस दौर को याद कर इमोशनल हुए स्टार


नई दिल्ली. फिल्मकार जेपी दत्ता की फिल्म ‘बार्डर (Border)’ को रिलीज हुए आज 23 साल हो गए हैं. इस मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), संगीतकार अनु मलिक ने इसे याद किया.

यह फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी और पूजा भट्ट ने अभिनय किया है. बीएसएफ कमांडर भैरों सिंह की भूमिका निभाने वाले सुनील ने शनिवार को ट्वीट किया, “इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने के लिए शुक्रगुजार हूं.” फिल्म के कई गाने भी हिट हुए, जिसमें से ‘संदेशे आते हैं’ शामिल है. अनु ने ट्वीट किया, “देश भर में आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला देशभक्ति गाना ‘संदेशे आते हैं’ है. जय हिंद जय भारत. जेपी दत्ता साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो उन्होंने इतनी शानदार फिल्म ‘बार्डर’ में मुझे संगीतकार के रूप में चुना.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!