ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प के तहत जिला चिकित्सलाय में मरीजों को बांटा गया फल

बिलासपुर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भुपेश बघेल जी के जन्मदिव्स के उप्लपक्ष पर ‘कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प’ के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सलाय पुराना बस स्टैंड में ‘मरीजो”‘ को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज के इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी शेख गफ्फार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की वापसी के बाद कुपोषण में कमी आई हैसमाजसेवी एवँ क्रेडाई के सदस्य डॉ. अजय श्रीवास्तव ने कहा कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार के साथ साथ सभी को प्रयास करना पड़ेगा साथ ही डॉ. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में कुपोषण में आई कमी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार को सम्मनित किया गया है।अयोजन के नेतृत्वकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के जन्मदिव्स पर मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प का प्रयास किया गया है,केबिनेट में कुपोषण मुक्ति को लेकर लिए गए निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा एवँ महिला शहर अध्यक्ष सीमा पांडे ने भी कुपोषण मुक्त छतीसगढ़ को लेकर अपनी बातें रखी,,साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के इस शानदार आयोजन की सराहना की ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सलाय के प्रभारी एवँ सिविल सर्जन डॉ जयसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यँहा आये मरीजो को अच्छा से अच्छा सुविधा प्रदान करे एवँ उनकी समस्यों को जल्द निराकरण करे।।आयोजन का आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडे ने किया एवँ संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने किया. आज के इस आयोजन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी शेख गफ्फार, समाजसेवी अजय श्रीवास्तव, जिला चिकित्सलाय के प्रभारी डॉ जयसवाल,महिला शहर अध्यध सीमा पांडे, शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा,पार्षद एस. कार्टर रेड्डू, ब्लॉक 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडे,शहर सचिव शंकर कश्यप, बलॉक कांग्रेस कमेटी से नितिन शुक्ला,शेलेन्द्र मिश्रा,वैभव शुक्ला,नीलेश माड़ेवार,आनन्द कश्यप, सूर्या कश्यप,पिंकल देवांगन,वैभव अवसर,काजू महराज,किशन निर्मलकर,कमल गुप्ता,अंकु पांडे,आनन्द सागर आदि की उपस्थित रही ।