बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए व्यापार विहार इलाके में 78 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए


बिलासपुर. व्यापार विहार की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में 12 लाख रुपए की लागत के 78 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बिलासपुर के व्यापार विहार में खाद्यान्न सामग्री की हजारों दुकानें हैं। जहां रोजाना प्रदेश के लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता है। पिछले दिनों रायगढ़ जिले के बाराद्वार के व्यापारी से 10 लाख रुपये की उठाईगिरी होने के बाद यहां आने वाले व्यापारियों और जनता के बीच भय का माहौल बन गया था। जिसके बाद मर्चेंट एसोसिएशन बिलासपुर के पदाधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा और व्यापारियों के सामान पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में कुल 78 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था । जिसके बाद आज सीसीटीवी उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह कार्यक्रम कंट्रोल रूम से हर एक स्थान पर नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे का संचालन कर देखा गया। उद्घाटन समारोह में शहर विधायक शैलेश पांडे समेत नगर निगम महापौर और सभापति समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और जनता मौजूद रहे। विधायक शैलेश पांडे ने मीडिया से बताया कि आने वाले समय में शहर में 40 करोड़ की लागत से चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे शहर का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे और उनसे होने वाली अपराधिक घटनाओं की जानकारी तुरंत मिल सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!