बढ़ते अपराध को लेकर बिलासपुर पुलिस की जगह जगह नाकेबंदी


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा निर्देश दिया गया कि आज सभी थाना प्रभारी अपने-अपने नाकेबंदी पॉइंट पर 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चेकिंग प्वाइंट लगाकर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करेंगे, इसदौरान संदिग्ध सामान, बिना नंबर की गाड़ी,  चेहरे पर  कपड़े बांधकर  ड्राइव करने वाले, को थाने लाकर पूछताछ करेंगे।एवं संबंधित goes और थाना प्रभारी समय समय पर अपने चेकिंग प्वाइंट पर जाकर पुलिस स्टाफ को चेकिंग संबंधित ब्रीफ करें,के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन पर सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने से पुलिस टीम बनाकर नाकेबंदी पॉइंट पर चेकिंग किया गया।चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों पर सवार चेहरे पर कपड़ा बांधकर ड्राइव करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार पहिया वाहनों में सवार व्यक्तियों बिना नंबर प्लेट की  वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कठोर कार्रवाई करते हुए थाने लाकर पूछताछ किया गया।बिलासपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!