भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की बढ़ेंगी मुश्किलें, भारत ने UK से की ये अपील
नई दिल्ली. भारत सरकार ने यूके से कहा है कि अगर विजय माल्या (Vijay Mallya) शरण मांगे तो उसके निवेदन को अस्वीकार कर दिया जाए. विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि यूके की संबंधित अथॉरिटीज को भारत की चिताओं से अवगत करा दिया गया है और उन्होंने कहा है कि वो माल्या को किसी भी कीमत पर शरण नहीं देंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा कि माल्या को प्रत्यर्पण नियमों के तहत की भारत वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा, विजय माल्या को भारत लाने के लिए हम ब्रिटेन के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं. हमने ब्रिटेन से अनुरोध किया है कि अगर विजय माल्या शरण के लिए अनुरोध करता है तो, उसे माना जा जाए. आपको बता दें कि यूके के सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी थी. अब यूके के कानूनों के मुताबिक कुछ प्रकियाओं को पूरा कर विजय माल्या को भारत वापस लाया जाएगा. माल्या पर भारत के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है.