October 31, 2020
भय,भूख, भ्रष्टाचार और भम्र वाली है प्रदेश की सरकार : बृजमोहन अग्रवाल
गौरेला. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मरवाही का चुनाव छत्तीसगढ़ में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। भय,भूख, भ्रष्टाचार व भ्रम को समर्पित प्रदेश सरकार को मरवाही की जनता ने जड़ से उखाड़ने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि भाजपा ही जनता के सामने एक विकल्प है। हमें व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है।पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मरवाही दक्षिण मंडल के झिरनापोड़ी में जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर नुक्कड़ सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधयक श्याम बिहारी जायसवाल, द्वारीकेश्वर पांडेय, ज्योतिनन्द दुबे,शंकर चक्रधारी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।