August 17, 2019
भरनी सीआरपीएफ कैंप में दौड़ने के दौरान युवक की गिरने से मौत

बिलासपुर. भरनी सीआरपीएफ कैंप में दौड़ने के दौरान एक युवक गिर गया।जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सीआरपीएफ भर्ती में दौड़ रैली के दौरान चल रही दौड़ में एक युवक अचानक अचेत होकर गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामला भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप का है जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच दौड़ के दौरान मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा निवासी चंद्र प्रकाश साहू पिता विजय साहू 23 वर्ष अचेत होकर गिर गया। मौके पर मौजूद जवानों ने उसे बेहोशी की हालत में भरनी कैंप स्थित हास्पिटल में भर्ती कराया। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स रेफर कर दिया। यहां केजुअल्टी वार्ड के डॉक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मरच्यूरी में शिफ्ट कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगा।