भाजपा अध्यक्ष को पहले राशन दुकानों का दौर कर नमक की कमी पता करना चाहिए : प्रमोद नायक

बिलासपुर.ज़िला शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत को पहले सभी राशन दुकानों का दौर कर सच्चाई का पता करना चाहिए कि नमक की कमी है कि नही फिर बयानबाजी करे । रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरह तथ्य से अनभिज्ञ होकर कोई भी बात न कहे ।जिससे उपभक्ताओ में राशन को  लेकर भ्रम होने से अफरातफरी मच जाती है। नायक ने कहा पर्याप्त नमक है ,सरकार अब  ए पी एल कार्ड धारकों को भी नमक देगी ।  प्रमोद नायक ने कहा कि 36 हजार का नान घोटाला ,जो गरीब जनता का राशन था ,जिसे भाजपा की सरकार ने बेदर्दी से लुटा ,और जांच से बचने के लिए माननीय न्यायालय की शरण मे है,आज भी सी एम मैडम अनसुलझा प्रश्न बना हुआ है ,वो लोग आज जनता की हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है,जो  संकट काल मे मदद करने के बजाय अखबारों में बने रहने के लिए उन सब बातों पर चिंता ब्यक्त कर रहे है ,जिनके  अपने शासन काल मे धज्जियां उड़ाई है,पूर्व आबकारी मंत्री दारू बन्दी को लेकर धरना देते है पर खुद भूल गए दारू का शासकीय करण स्वयं किये थे।पूर्व कृषि मंत्री समर्थन मूल्य को लेकर चिंतित है पर पूर्व मंत्री अपने वादे भूल गए , कृषि विभाग को 15 एकड़ दान की दी हुई  जमीन किसके नाम पर दर्ज हुआ ? पूर्व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा को लेकर गम्भीर चिंतित है ,पर अपने दामाद के 50 करोड़ के स्वास्थ्य घोटाला को भूल गए । प्रमोद नायक ने कहा भाजपा विपक्षी पार्टी है तो उसे सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए ,संकट को मिलजुल कर निपटने के लिए आगे आना चाहिए न कि गरीब ,मजबूर,असहाय प्रवासी श्रमिको को राशन को लेकर भय उतपन्न करना चाहिए। प्रमोद नायक ने कहा कि  कोविड 19 को लगभग दो माह होने जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता की आर्थिक और स्वास्थ्य सुविधा को बखूबी निभाया ,कोई भी आदमी भूखे पेट नही रहा,प्रवासी श्रमिको को मुफ्तमें लाने की जिम्मेदारी ,उन्हें क्वारंटाइन में भेजना ,सकुशल घर भेजना,जिनके पास राशन कार्ड नही है उन्हें राशन देना,यहाँ तक अन्य प्रांतों के श्रमिकों को भी तकलीफ न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है ,इस कार्य के लिए पूरा प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,समाज सेवी संस्थाए काम कर रहे है । पर भौत्तिक रूप से भाजपा और उसके अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता कहीं नही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!