भाजपा कहती थी 30 लाख करोड़ काला धन विदेश से लाएंगे,आज देश का पैसा लेकर उद्योगपति भाग रहे है : भक्त चरण दास

बिलासपुर. शहर कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस 1, 2, 3,और 4 ने 8 नवम्बर को पुराना बस स्टैंड में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया । धरना में छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक ,राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भक्त चरण दास जी विशेष रूप से उपस्थित थे । भक्त चरण दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण देश गम्भीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है पर केंद्र सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है ,कांग्रेस ने धरना के माध्यम से मांग की है कि सरकार ठोस कदम उठाए ।ताकि किसान ,मजदूर,व्यापारी,आम जन के जीवन मे सुधार हो,उन्होंने ने कहा भाजपा कहती थी 30 लाख करोड़ काला धन विदेश से लाएंगे,आज देश का पैसा लेकर उद्योगपति भाग रहे है,नोटबन्दी में भ्रष्टाचार,आतंकवाद रोकने के नाम पर 1000  के नोट बन्द किये और 2000 क नोट जारी किया ,आज 2000 के नोट केवल कालाधन के लिए प्रयोग हो रहा है,स्वामीनाथन आयोग लागू करने की बात भाजपा करती थी ,किसानों की आय दुगनी की करने का सपना दिखाई पर आज छत्तीसगढ़ के किसानों का धान को 1815 रुपये और 1835 रुपये प्रति क्विंटल से एक पैसा अधिक खरीदने पर केंद्रीय पूल का चावल न लेने की धमकी मोदी सरकार दे रही है ,युवाओ को मोदी -मोदी कहलाया पर उनके हिस्से की नौकरी,रोजगार छीन लिया,देश घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है,मंदी की स्थिति है नोटबन्दी, अव्यवहारिक जी एस टी, सहित अनेक करारोपण से जनता परेशान है ,सरकार इस व्यवस्था से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में अक्षम है ,इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर युवाओ,बेरोजगारों,व्यपारियो ,किसानों को सस्ती ऋण मुहैया कराया पर मोदी सरकार के गलत नीति के चलते राष्ट्रीयकृत बैंक डूब रहे है,एन पी ए की कीमत आज 8 लाख करोड़ से ऊपर है ,पूरे देश मे 25000 बैंकिंग के मामले हुए है,1.74 लाख करोड़ की लूट की गई है,वही 3.50 लाख करोड़ की ऋण माफी चन्द उद्योगपतियो का किया गया है, मोदी ने रिजर्व बैंक की आपातकालीन से 3.89 लाख करोड़ ले रखा है, 29 वर्ष बाद रिजर्व बैंक का सोना बेचा जा रहा है,डॉलर की तुलना में रुपये का मूल्य गिरता जा रहा है,पर सरकार आर्थिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई कारगर कार्यवाही नही कर रही है,पूरा देश मंदी के चपेट में है ,छत्तीसगढ़ इससे बचा हुआ है क्योंकि भपेश सरकार ने वादे के अनुरूप किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी,जिससे किसान समृद्ध हुए ,व्यापार बढ़ा,लोगो को रोजगार मिला ,छत्तीसगढ़ मर ऑटोमोबाइल सहित सभी क्षेत्रों में मंदी नही है,भपेश सरकार ने 35 हजार करोड़ किसानों को बांटा, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो कृषि का जीडी पी में हिस्सा 5℅ थी आज 1.50℅ ही बचा है ,छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को 2500 रुपये कीमत दी है उसकी मांग पूरे देश मे उठ रही है ,यही कारण है कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से केंद्रीय पूल का चावल लेने से इनकार कर रही है, पर ध्यान रहे केंद्र सरकार को कांग्रेस गांधी के विचारों,सिद्धांतो में चलकर आंदिलन,धरना देने वाली पार्टी है और हम सब किसानों के लिए अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार है,भाजपा मिट जाएगी पर किसान नही मिटेंगे,भाजपा के नेता ,मंत्री टी वी पर बड़ी बड़ी बाते करते है पर हकीकत में कुछ और है,भक्त चरण दास ने ललकार भरे शब्दो मे कहा कि ,सुधर जाओ,सम्भल जाओ,छोड़ो मिटाना,झुकाना ।किसानों को झुकने नही दिया जाएगा,उन्होंने कहा ” सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है ,देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है ।उन्होंने ने कहा आवाज दो हम एक है -रुके न जो,झुके न जो,दबे न जो,मिटे न जो,वही हम इंकलाब है ।धरना को शहर विधायक शैलेश पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,पूर्व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,प्रदेश सचिव विवेक बाजपेयी,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया ,धरना स्थल पर प्रदेश सचिव महेश दुबे,प्रमोद नायक,राजेन्द्र शुक्ला,रविन्द्र सिंह,पंकज सिंह,कृष्ण कुमार यादव,वाणी राव,सन्ध्या तिवारी, शेख नजीरुद्दीन,राजेश शुक्ला,राधेभूत,विष्णु यादव,तैय्यब हुसैन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू,अजय यादव,राकेश शर्मा,शेखर मुदलियार,जुगल किशोर गोयल,देवेंद्र सिंह,राजू खटीक,कमलेश दुबे, सीमा पांडेय,आशा सिंह,आशा पांडेय,चित्रलेखा कंस्कार,अनुपमा मिश्रा,कुंती वरगरे,ओर्णिमा मिश्रा,तहरिमा,तृप्ति चन्दा,सरिता शर्मा,अनिल पांडेय,विक्की आहूजा,शैलेन्द्र जायसवाल,शहजादी कुरैशी,रमाशंकर बघेल ,एस डी कार्टर,तजम्मुल हक,पंचराम सूर्यवंशी,रमेश गुप्ता,पुष्पा दुबे,अजय काले,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,किशोर घोरे, सीताराम जायसवाल,मोह हफीज,कुन्दन काम्बले,सुशीला खजुरिया,मंजू त्रिपाठी,बबिता दुबे, अफरोज खान,हेमन्त दृघस्कर,सुदेश नन्दिनी ,अज़रा खान,जसबीर गुम्बर, पुष्पेंद्र मिश्रा,मनोज शर्मा,असलम,सावित्री सोनी,शिवा मुदलियार,रणजीत सिंह खनूजा,बजरंग बंजारे, वीरेंद्र सारथी,नीलेश मंडेवार,अर्जुन सिंह,अजय साहू,सुरजीत मिश्रा,अमित दुबे, अकबर अली,धर्मेंद्र शुक्ला,अजय पन्त,शाजी मैथ्यू,जय श्री शुक्ला,प्रशांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री ,शहीद नन्द कुमार पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर नमन किये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!