भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धाआश्रम में टॉवेल का वितरण किया

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन में सन् 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण विभागों के रहे केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के आने वाले 22 सितम्बर को जन्म दिवस के पूर्व अवसर पर भाजपा नेता राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में आज दिनांक 9 सितम्बर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसानगंज स्थित कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम एवं नेहरू नगर के बरेसा आश्रम में पहुॅचकर वृद्धजनों को दैनिक उपयोग में लेने हेतु टाबेल का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत विशेष रूप से उपस्थित थे और कहा कि राजेश पाण्डेय एवं उनकी टीम का यह कार्य सराहनीय है यह वस्त्र वृद्धजनों के दैनिक उपयोग में काम आएगा।
इस मौके पर सुरेश वाधवानी, प्रकाश जिज्ञासी, रोहित मिश्रा, लाला भाभा, रूपेश दुबे, मोनू ठाकुर, योगेश मनहर, मदन रात्रे, निखिल तिवारी, बिज्जू यादव, दाऊ शुक्ला, श्यामसुंदर तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेता राजेश पाण्डेय ने बताया कि श्री अमर अग्रवाल जी के जन्म दिवस के पूर्व अवसर पर 15 सितम्बर को राजीव गांधी चौक स्थित ओम सांई कोचिंग सेंटर ओम नगर जरहाभांठा में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया है।