भाजपा के प्रशिक्षण की तैयारी बैठक : प्रशिक्षण प्रवीण, प्रखर, प्रामाणिक बनने की प्रक्रिया है – कौशिक
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दिनों में आयोजित होने वाली मंडल प्रशिक्षण की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि संगठन के वैचारिक आधार को मजबूत करने लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का होना ज़रूरी है। प्रशिक्षण से प्रवीण, प्रखर व प्रामाणिक बनने की प्रक्रिया से गुजर कर हर कार्यकर्ता समाज जीवन में सक्रिय रहता है। श्री कौशिक सोमवार को यहॉ भाजपा के जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण की श्रृंखला में आहूत प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी बैठक को संबोधित कर रह थे। इस मौक़े पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि हममें प्रशिक्षण जीवन की नवीनता का बोध कराता है और इसकी निरंतर प्रक्रिया से संगठन और मज़बूत होता है। इसलिये केन्द्रीय संगठन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण हमें औऱ अधिक वैचारिक मज़बूती प्रदान करता है। प्रशिक्षण के माध्यम से अपने पार्टी संगठन के बेहतर कार्यकर्ताओं व अपने पुरखों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिससे हमारे मन में कर्मयोगी कार्यकर्ता बनने का भाव जागृत होता है। भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर हम जीवन के बुनियादी मुद्दों पर गंभीरता से जुड़कर सबके हित में कार्य करते है। प्रशिक्षण हमें हमारे अतीत और भविष्य से जोड़ता है। इस मौके पर विधायक रजनीश सिंंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला महामंत्री धनश्याम कौशिक, महिला मोर्चा राष्ट्रीय सचिव विभा राव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, अमरजीत दुआ, अशोक विधानी, बृजभूषण वर्मा, जीवन पाण्डेय, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, एस कुमार मनहर, गुलशन ऋषि, कृष्णकुमार कौशिक, राकेश चन्द्राकर, दीपक सिंह, घनश्याम रात्रे, अश्वनी यादव, मनोहर राज, जुगल अग्रवाल, निर्मल कुमार जीवनानी, अजीत सिंह भोगल, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, विजय अंचल, राजेन्द्र राठौर, राजकुमार साहू, हरनायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, बीआर महोबिया, संतोष कश्यप, जयश्री चौकसे, योगेश बोले, मनीष अग्रवाल, उदय मदूमदार, धीरेन्द्र केशरवानी, विजय ताम्रकार, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, लालजी यादव, प्रदीप कौशिक, यदुराम साहू सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।