भाजपा नेता भागवत गुप्ता के निवास पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भाजपा के कद्दवार नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल 11 फरवरी की शाम शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। वे जूना बिलासपुर शिव प्रताप साव निवास के पास आयोजित भागवत कथा स्थल पहुंचे। कथा सुनने के बाद वे भाजपा नेता भागवत गुप्ता के निवास भी गए जहां गुप्ता परिवार से हाल-चाल जाना इसके बाद वे सरकंडा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गये। भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने करीबियों को हमेशा साथ लेकर चलते हैं। वे समय-समय पर उनसे मेल-मुलाकात भी करते रहते हैं। गोल बाजार के प्रतिष्ठि व्यापारी जूना बिलासपुर डोंगाघाट निवासी भाजपा नेता भागवत गुप्ता की धर्म पत्नी श्रीमती राजेश्वरी गुप्ता की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां से स्वास्थ लाभ लेने के बाद वे घर पर आराम कर रही हैं। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अपने नगर भ्रमण कार्यक्रम में जूना बिलासपुर में आयोजित शिवप्रताप साव निवास के पास भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे इसके बाद वे सीधे भाजपा नेता भागवत गुप्ता के घर भी पहुंचे यहां गुप्ता परिवार हाल चाल जानने के बाद सरकंडा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदेव कुमार, भाजपा पार्षद रंगानादम भी उपस्थित रहे। जूना बिलासपुर पहुंचे मंत्री अमर अग्रवाल से कई लोगों ने सौजन्य मुलाकात भी की।