भाजपा पश्चिम मंडल प्रशिक्षण शिविर पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिए समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने के मंत्र
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर पश्चिम मंडल के भाजपा प्रशिक्षण कार्यकर्ता शिविर के दूसरे दिन बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह एवं विधायक मस्तूरी डा. कृष्णमूर्ति बांधी सहित भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर सुरक्षित भारत के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चित्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार की विफलताओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी में वर्ग प्रशिक्षण की आवश्यकता प्रशिक्षण का महत्व, इन सभी विषयों पर अलग-अलग सत्रों में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति सिद्धांत में किस प्रकार कर्मठता और लगन के साथ अपने अपने कार्य एवं दायित्व को निर्वहन करते हुए बूथ लेवल से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समय-समय पर किस तरह करते रहना है,इन सभी बातों को लेकर वरिष्ठ नेताओं के द्वारा अनेक जानकारियां प्रदान करते हुए रिचार्ज किया गया। भाजपा पश्चिम मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र के साथ वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुए, वर्ग शिविर में प्रमुख रूप से सर्वश्री मनीष अग्रवाल, अजीत भोगल, सहदेव कश्यप, लक्ष्मीनारायण कश्यप, अमित चतुर्वेदी, विजय यादव, कमल जैन, सुनीता मानिकपुरी, सुकांत वर्मा, श्याम जी पटेल, पंकज श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, संजय पांडे, प्रतिभा मिश्रा, चंदना गोस्वामी, सीमा पांडे, अभिषेक राम, अमित बजाज, पप्पू ठाकुर, वैभव, कार्तिक यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।