भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री की समीक्षा बैठक ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई


बिलासपुर.कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन में ऑडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री की आवश्यक समीक्षा बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के द्वारा ली गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाजपा कार्यकर्ताओं से किये गए पंच आग्रह गरीबों के लिए अविरत सेवा अभियान, फेस-कवर का निर्माण व वितरण, कोरोना वॉरियर्स को आभार पत्र, आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार-प्रसार, पीएम केयर फंड में सहयोग तथा प्रवासी मजदूरों के सेवा कार्य आदि संबंधित विषयों पर चर्चा कर समीक्षा की गई। ऑडियों कांफ्रेंस में भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल, कृष्णकुमार कौशिक, राकेश चंद्राकर, अवधेश अग्रवाल, निर्मल जीवनानी, अरविंद बोलर, संदीप दास, जुगल अग्रवाल, सोमेश तिवारी,  चंद्रप्रकाश मिश्रा, अजीत सिंह भोगल, पेंगन वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजेन्द्र कुमार राठौर, रामदुलारे कौशले, हरनारायण तिवारी, राज्वर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, भागवत जायसवाल, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, भूधर सोनी, मनीष अग्रवाल गौरेला, किशन सिंह ठाकुर, शंकर चक्रधारी, लूसन राठौर, छोटेलाल सोनी विश्वनाथ पटेल, बी.आर. महोबिया, त्रेतानाथ पाण्डेय, संतोष कश्यप, ऋषभ चतुर्वेदी सहित मंडल के महामंत्री जुड़े हुए थे। कांफ्रेंस के दौरान, पेंगन वर्मा, किशन सिंह ठाकुर, विजय अंचल, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, सोनू तिवारी, अभिलेष यादव ने विभिन्न सुझाव भी दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!