भाजपा संगठन चुनाव के लिए मंडल भाजपा चुनाव प्रभारी व सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई

बिलासपुर. बिलासपुर जिला भाजपा संगठन चुनाव प्रभारी सच्चिदानंद उपासने एवं सहप्रभारी छगनलाल मुंदड़ा ने वर्ष 2019-22 के संगठन चुनाव कराने हेतु मंडल भाजपा चुनाव प्रभारी व सह चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है जो 3 सितम्बर 5 सितम्बर तक जिले के सभी मंडलों की बैठक लेकर आगामी 11 सितम्बर से प्रस्तावित बूथ कमेटी चुनाव हेतु शक्ति केन्द्र स्तर पर प्रभारी व सहप्रभारी की नियुक्ति करेंगे। मंडल चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी निम्नानुसार है :- बेलतरा शहर प्रभारी कृष्ण कुमार कौशिक, सह-प्रभारी रामू साहू, बेलतरा ग्रामीण प्रभारी राजेश त्रिवेदी, सह-प्रभारी संतोष वर्मा, बेलतरा मध्य प्रभारी डॉ.सुनील जायसवाल, सह-प्रभारी दुर्गा कश्यप, मस्तूरी प्रभारी विजयधर दीवान, सह-प्रभारी राजेन्द्र अग्रहरि, जयरामनगर गतौरा प्रभारी अश्वनी यादव, सह-प्रभारी सल्लामुद्दी अशरफी, मल्हार प्रभारी शंकरदयाल शुक्ला, सह-प्रभारी प्रणव शर्मा, सोनलोहर्सी प्रभारी सोमेश तिवारी, सह-प्रभारी अशोक कौशिक, सीपत प्रभारी गोविंद यादव, सह-प्रभारी नरेश कौशिक, रतनपुर प्रभारी राजा पाण्डेय, सह-प्रभारी डॉ.राघवेन्द्र सिंह, पेण्ड्रा नगर प्रभारी रामदेव कुमावत, सह-प्रभारी दीपक सिंह, गौरेला प्रभारी रजनीश सिंह, सह-प्रभारी कुबेर सर्राटी, मरवाही उत्तर प्रभारी राजा पाण्डेय, सह-प्रभारी घनश्याम रात्रे, मरवाही दक्षिण प्रभारी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, सह-प्रभारी कल्लू सिंह राजपूत, सेमरा प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, सह-प्रभारी विष्णु अग्रवाल, पेण्ड्रा ग्रामीण प्रभारी घनश्याम कौशिक, सह-प्रभारी मोहित जायसवाल, कोटा प्रभारी राजू सिंह क्षत्री, सह-प्रभारी रामनारायण भारद्वाज, बेलगहना प्रभारी द्वारिकेश पाण्डेय, सह-प्रभारी पदुम साहू, करगीकला प्रभारी दीपक साहू, सह-प्रभारी मनहरण यादव, बिल्हा प्रभारी मोहित जायसवाल, सह-प्रभारी बी.आर. महोबिया, बोदरी प्रभारी घनश्याम कौशिक, सह-प्रभारी विश्राम कौशिक, तिफरा सिरगिट्टी प्रभारी रजनीश सिंह, सह-प्रभारी भूपचंद शुक्ला, गनियारी प्रभारी कल्लू सिंह राजपूत, सह-प्रभारी रामलाल साहू, सकरी प्रभारी लखनलाल साहू, सह-प्रभारी नरेन्द्र कुशवाहा, तखतपुर प्रभारी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, सह-प्रभारी मुरारी गुप्ता, विजयपुर प्रभारी शंकर कंवर, सह-प्रभारी दिनेश सिंह मरावी, बिलासपुर उत्तर प्रभारी गुलशन ऋषि, सह-प्रभारी उमेश यादव, बिलासपुर दक्षिण प्रभारी सुरेन्द्र गुम्बर, सह-प्रभारी रवि गोयल, बिलासपुर पूर्व प्रभारी रामदेव कुमावत, सह-प्रभारी शंकर कछवाहा, बिलासपुर पश्चिम प्रभारी किशोर राय, सह-प्रभारी बंधु मौर्य, बिलासपुर मध्य प्रभारी रमेश लालवानी, सह-प्रभारी राजेश मिश्रा, बिलासपुर रेल्वे प्रभारी दीपक सिंह ठाकुर, सह-प्रभारी चंद्रप्रकाश मिश्रा को बनाया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!