भारतीय किसान संघ ने सासंद अरुण साव को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. भारतीय किसान संघ ने संपूर्ण भारत में सभी सांसदों से मिलकर कृषि अध्यादेश 2020 में संशोधन हेतु ज्ञापन देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है । इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा,  सुनील सोनी  , विजय बघेल  संतोष पांडेय  ,एवम आज दिनांक  बिलासपुर सांसद अरुण साव  को ज्ञापन सौपा है ।

आपको ज्ञात है कि केन्द्र सरकार ने किसानों को लाभ प्राप्त हो, इस उददेश्य से जून 2020 में कृषि व्यापार संबंधित तीन अध्यादेश निकाले हैं। भारतीय किसान संघ की शुरूआत से मांग रही है कि किसानों को उसके उपज का लाभकारी मूल्य मिलना चाहिये। इस दृष्टि से समर्थन मूल्य तय हो तथा किसानों को अपनी उपज कही भी बेचनें की स्वतंत्रता हो ।

इसी उददेश्य को लेकर यह अध्यादेश निकाला है, ऐसा हमारे ध्यान में आ रहा है। किंतु वर्तमान अध्यादेश से यह उददेश्य कितना सफल होगा यह आशंका है। किसानों को लाभ मिले, उसका शोषण न हो तथा उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर समान मिले, इसलिये अध्यादेश में निम्नलिखित सुधार होना अति आवश्यक है –

1. सभी प्रकार के उपज की खरीदी कम से कम, समर्थन मूल्य पर होने का प्राक्धान हा ।

2.निजी व्यापारियों का राज्य एंव केंद्र स्तर पर पंजीयन आवश्यक हो तथा उनकी बैंक सिक्योरिटी हो। जो एक सरकारी पोर्टल (बेवसाईट) के द्वारा सबको उपलब्ध होना चाहिये।

3.इस संदर्भित विवाद हो उसका समाधान करने हेतु स्वतंत्र कृषि न्यायालय की व्यवस्था हो और सब विवादों का निपटारा किसान के जिले में ही हो।

4.इन अध्यादेशों में किसान की परिभाषा में कार्पोरेट कंपनियां भी एक किसान के रूप में आ रही है। उसको भी तर्क संगत बनाकर जो केवल कृषि पर ही निर्भर है, वही इस परिभाषा में आये यह सुधार होना चाहिये।

अतः आप से निवेदन है कि कृषि व्यापार अध्यादेश 2020 को कानून में परिवर्तन करते समय उपरोक्त चार बातों को इसमें शामिल कराएं। जिससे केंद्र सरकार का किसानों को लाभ पहुंचाने का उददेश्य रही मागने में सफल हो सके। बिलासपुर सांसद अरुण साव को ज्ञापन सौंपने के समय प्रदेशकोषाध्यछ गजानन्द दिघरस्कर जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ,जिला कोषाध्यक्ष माधो सिंह ,जिला महिला प्रमुख चांदनी भारद्वाज जिला मंत्री विजय यादव आनन्द ध्रुव उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!