भारतीय किसान संघ ने सीएम बघेल के नाम सौपा ज्ञापन

बिलासपुर। भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों एवं जिले के किसानों के साथ मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से सौपा। जिसमे जिले के किसानों को हो रही समस्याओं को अवगत कराया। ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट श्री डाहिरे को सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य बिन्दु…

(1) गिरदावरी के माध्यम से अनावश्यक रकबा कटौती पर रोक लगाई जाए, सही तरीके से जांच कर गिरदावरी की जाए।
(2) धान खरीदी के नवीन पंजीयन एवं संसोधन की व्यवस्था तहसील कार्यालय में किया जा रहा है, जिससे कृषकों को अनावश्यक सुदुर अंचलों से आकर बार-बार तहसील कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। तहसील कार्यालय में पंलीयन होने से किसानों का समय भी बचेगा और परेशान भी नहीं होंगे।
(3) तहसील कार्यालयों में पीडि़त किसानों की भीड़ को देखते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 की मार्गदर्शिता को ध्यान में रखते हुए पंजीयन एवं संसोधन का कार्य समितियों के माध्यम से किया जाए।
(4) धान खरीदी की नवीन पंजीयन एवं संसोधन की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 नवम्बर तक किया जाए।
(5) जिला सहकारी बैंक में हुए एटीएम घोटाले की न्यायिक जांच की मांग, भारतीय किसान संघ के द्वारा की गई थी। जिसकी न्यायिक जांच एडीएम उइके के द्वारा पूरी की जा चुकी है। जिसका खुलासा करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानन्द दिघरस्कर, जिला मंत्री विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष माधो सिंह, देवानन्द कौशिक, विक्रम सिंह, पाहरू राम साहू, राजकुमार कौशिक, महेश यादव, आनंद कुमार ध्रुव, बंटी गोखले समेत जिले के कृषक शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!