भारतीय टीम घोषित, 46 साल के खिलाड़ी को मिली जगह


नई दिल्ली. अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस को आगामी डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले के लिए भारतीय टीम में फिर शामिल किया गया है. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने गुरुवार को टीम की की घोषणा की. भारतीय टीम का अगले महीने विश्व ग्रुप क्वालीफायर्स में क्रोएशिया (Croatia) से मुकाबला होगा. यह मुकाबला छह और सात मार्च को क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में खेला जाएगा.

टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) 46 साल के हैं. उन्होंने इस साल जनवरी में घोषणा की थी कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा.  इसके बाद वे अपने 30 साल के करियर को विराम दे देंगे. डेविस कप के लिए पेस को रोहन बोपन्ना के साथ डबल्स के लिए टीम में रखा गया है. दिविज शरण डबल्स वर्ग में तीसरे खिलाड़ी हैं.

सिंगल्स मुकाबलों के लिए प्रजनेश गुणेस्वरन, सुमित नागल और रामकुमार रामनथान को टीम में चुना गया है. प्रजनेश भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी हैं. उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 122 है. सुमित नागल 125वें और रामकुमार रामनथान 182वें नंबर के खिलाड़ी हैं. रोहित राजपाल नोन प्लेइंग कप्तान हैं जबकि जीशान अली टीम के कोच हैं.

बता दें कि लिएंडर पेस ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले की टीम में थे. तब उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब युवा खिलाड़ी सामने आएं. मैं अब अपने करियर के ढलान पर हूं. इसलिए मुझे तब ज्यादा खुशी होगी, जब मेरी बजाय युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!