भारतीय बौध्द महासभा रायपुर ने डा.पीजी ज्योतिकर को दी भावपूर्ण आदराजंलि

रायपुर. भारतीय बौध्द महासभा रायपुर ने देवेन्द्र नगर बौध्द विहार रायपुर मे आदराजंलि सभा का आयोजन किया गया है, भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी की  दि बुध्दिस्ट सोसायटी आँफ इण्डिया के ट्रस्टी चेयरमेन डाँ.पी.जी.ज्योतिकर का दिनांक 15/12/2020 को  निधन हो जाने पर भारतीय बौध्द महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृत के अध्यक्षता मे आदराजंलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है सर्व प्रथम डाँ.पी.जी.ज्योतिकर के छायाचित्र मे माल्यार्पण कर सामुहिक बुध्द वंदना करके दो मिनट का मौन धारण कर उनको भावपूर्ण आदराजंलि दी गई और उनके जिवनी पर समाज के प्रबध्दजनों द्वारा प्रकाश डाला गया इस अवसर पर भारतीय बौध्द महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.जागृत. भोजराज गौरखेड़े, सी.एल.माहेश्वरी, निलकंठ सिंगाड़े, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, विजय गजघाटे, इंजि,बिम्बिसार, राहुल रामटेके, सुरेन्द्र गोंडाने, एम.एल.मेश्राम,दिलीप टेंभूरने, योगेश रावत, विनोद भालाधरे, राजेन्द्र पाटील, कार्तिक गायकवाड़, करूणा वासनिक, वैशाली रंगारी, संध्या बडोले, सुनिता अम्बादे, विमला जाभूरकर, येमु मेश्राम, रत्ना बन्सोड़ और समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!