भारतीय मूल की मेधा को मिली अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अहम जिम्मेदारी
नई दिल्ली. भारतीय मूल की अमेरिकी ( Indian American ) मेधा राज को अमेरिका (America) डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के चुनाव प्रचार के डिजिटल डिपार्टमेंट का प्रमुख बनाया गया है. यह जिम्मेदारी इसलिए भी अहम क्योंकि इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर अमेरिकी चुनाव पूरी तरह से वर्चुअल होगा.
ऐसे में चुनाव का प्रचार-प्रसार भी डिजिटल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि वर्चुअल प्लेटफार्म पर अपना प्रभाव जमाकर चुनाव जीतना एक बड़ा चैलेंज होगा. इस वजह से राष्ट्रपति उम्मीदवार के डिजिटल कैंपेन का चीफ नियुक्त किया जाना बड़ी बात है.
बिडेन के चुनाव प्रचार कैंपेन अधिकारियों के मुताबिक मेधा राज कैंपन के डिजिटल विभाग के सभी पहलुओं पर काम करेंगी और उनका काम प्रचार के नतीजों को अधिक से अधिक कारगर बनाने का होगा.
अमेरिका मूल की भारत की बेटी मेधा राज ने इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की भी पढ़ाई पूरी की है. अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. 77 साल के पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा.