भारतीय रेलवे ने भीड़भाड़ रोकने रिफंड की अवधी में की बढ़ोत्तरी
बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के प्रयास के तहत 31 मार्च 2020 तक सभी ट्रेनों को रद्द किया गया था । इसके साथ ही साथ रद्द ट्रेनों के रिफंड के लिए टिकट काउंटरों पर अनावश्यक होने वाली भीड़भाड़ को रोकने हेतु दिनांक 21 मार्च से 31जुलाई, 2020 के मध्य की नियमित गाड़िया जो रद्द की गयी थी के रिफंड की अवधि में बढ़ोत्तरी की गई है । यह नियम पीआएस काउंटर से खरीदी गई टिकटों के लिये है । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है –
1. दिनांक 21 मार्च से 31जुलाई, 2020 के मध्य यात्रा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों पर काउंटर से रिफंड की अवधी 3 दिन /72 घंटे के स्थान पर यात्रा तिथि से 09 माह के भीतर रिफंड प्राप्त किये जा सकेंगे ।
2. 139 पर टिकट रिफंड करने वाले यात्री टिकट काउंटर से यात्रा दिवस के 09 माह के भीतर रिफंड पा सकेंगे ।
3. जिन रेल यात्रियो ने रिफ़ंड को पहले यात्रा तिथि के 06 माह के बाद जमा करने के कारण अस्वीकार किया था, उन रेल यात्रियो के भी रिफ़ंड पर भी विचार किया जाएगा ।