भारतीय रेलवे ने सुपर शेषनाग का परिचालन कर कीर्तिमान किया स्थापित


बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा फ्रेट ट्रेनों के परागमन समय को कम करने, क्रू-स्टाफ की बचत एवं उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्रदान करने हेतु लगातार लॉन्ग हाल मालगाडियों का परिचालन किया जा रहा है। नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए दिनांक 29 जून 2020 को तीन लोडेड मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा गाडी का परिचालन किया गया था।

इसी कडी को आगे बढाते हुये दिनांक 07 जनवरी 2021 को मंडल के कोरबा स्टेशन से भिलाई स्टेशन तक लोडेड चार लॉन्ग हाल रैक (सुपर शेषनाग) का परिचालन किया गया | 20906 टन से अधिक लोडेड 236 वैगनो को जोड़कर इस लॉन्ग हाल रैक को चलाई गई। इस लॉन्ग हाल मालगाड़ी ने कोरबा स्टेशन से भिलाई स्टेशन तक का सफर 07 घंटे से भी कम समय में तय किया | इस प्रक्रिया में केवल 01 लोको पायलट, 01 सहायक लोको पायलट एवं 01 गार्ड की आवश्यकता पडी। सिंगल-सिंगल 04 रैक चलाने से 04 लोको पायलट, 04 सहायक लोको पायलट एवं 04 गार्ड की आवश्यकता होती। फोर्थ लॉन्ग हॉल रैक में 01 लोको पायलट, 01 सहायक लोको पायलट व 01 गार्ड द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। फोर्थ लॉन्ग हॉल रैक के परिचालन से क्रू-स्टाफ की बचत, रेलवे ट्रैक का सही इस्तेमाल तथा उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्राप्त होगी। इसप्रकार यह सराहनीय पहल प्रत्येक दृष्टिकोण से लाभकारी सिद्ध होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!