भारतीय संविधान की प्रस्तावना का किया गया वाचन

बिलासपुर.डाॅ.बी.आर.अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों मंे भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया गया। कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधराम टंडन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित कलेक्टोरेट के अन्य कर्मचारियों ने भी भारतीय संविधान के उद्देशिका का वाचन किया। संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर शपथ लिया। इसी तरह शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, लोक निर्माण विभाग, शासकीय जे.पी.वर्मा महाविद्यालय, शासकीय पंडित माधवराव सप्रे महाविद्यालय पेण्ड्रारोड, शासकीय महाविद्यालय पेन्डरा, वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर, नगर पंचायत कार्यालय कोटा, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय में भी संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शपथ लिया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में संविधान दिवस : भारत के संविधान निर्माण के 70 वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में आज प्रातः 11 बजे संविधान की प्रस्तावना का वाचन प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संविधान के महत्व तथा विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 150 पैरालीगल वाॅलिंटियर्स उपस्थित थे।