भारतीय सिंधु सभा की महिलाओं ने राशन व मास्क का वितरण किया
बिलासपुर.कोरोना महामारी की चल रही जंग में जहाँ सब लोग घरों मे रहकर सहयोग दे रहे है , वही पुलिस प्रशासन अनुशासन और व्यवस्था बनाकर चिकित्सा विभाग अस्पताल में सेवा करके अपना अतुलनीय योगदान दे कर रही है। पुलिस और प्रशासन मिल कर हर जरूरत मंद को सहयोग प्रदान कर रही हैं ।ऐसे समय मे हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब भी यथासंभव प्रशासन की मदद करें।भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा 10 दिनों का राशन वितरण भोजन के पैकेट्स जरूरत मन्दों तक पहुचाये जा रहे है ,बहनों के सहयोग से मास्क बनवा कर पुलिस प्रशासन रक्षा टीम को प्रदान किये गए।मास्क बनाने में इन बहनों द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ कविता चिमनानी रचना लाल,सिम्मी भगतानी ,मधु रेलवानी ,नीलम रायकेश ,तारा चेतानी, वर्षा रामानी शीला मलघानी, इन सभी के द्वारा मास्क तैयार किये गए और रक्षा टीम को सौपे गए।10 दिनों के राशन में सहयोग दिया।गरिमा शाहणी,नीलू गिडवानी कविता मंगवानी, कंचन मलघानी, लता जसवानी ,रत्ना गुरनानी , ममता केवलरामनी , शशि भारती ,नीतू खुशालानी ,ज्योति पंजाबी ,कंचन रोहरा ,अनिता नागदेव ,कीर्ति सिरवानी ,सोनल आडवाणी ,रूपल ,रेखा आहूजा ,अनिता लालचंदानी , कंचन जसवानी ,कंचन टेकचंदानी राजकुमारी मेहानी,पुष्पा मोटवानी सुलोचना चावला, पुष्पा तोलानी , कृति लालवानी , कविता मोटवानी,सुनीता खत्री, मुस्कान बचानी,नेहा पमनानी ,सोनी बहरानी,शकुन ठाकुर , ऋतु गोदवानी.