भारतीय सिंधु सभा महिला विंग व कश्यप कॉलोनी ने किया सामूहिक पौधरोपण

बिलासपुर. वृक्षों के बिना दुनिया की कल्पना की जाए तो दुनिया कंकाल की तरह होगी और हम नहीं चाहते बढ़ती समस्याओं पानी की कमी को देखते हुए पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम भारतीय सिंधु सभा महिला विंग बिलासपुर व कश्यप कॉलोनी पंचायत के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें कदम ,बादाम नीम ,तुलसी ,आम , चीकू , गुलाब रातरानी कुछ फूलों के पौधे लगाए गए
जिसमें महिला विंग से भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विनीता भावनानी, नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी, सुनीता खत्री, राजकुमारी मिहानी, रेशमा मोटवानी, शीला मलघानी,आशा आहूजा, नीलू गिडवानी, अनीता नागदेव, ट्विंकल आडवाणी,चंदा माखीजा सोनी बहरानी,रूपल चांदवानी शामिल थे. समाज के वरिष्ठ श्री चंदीराम मंगतानी, मुरलीधर वाधवानी, राजा जेसवानी,सुनील लालवानी, धनराज आहूजा, राजेश चौधरी, कन्हैयालाल आहूजा, हरिश मोटवानी, सूरज सोनी का सराहनीय सहयोग रहा।