भारतीय सेनाओं की शहादत का चीन से राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, खेल के संबंध स्थगित कर बदला लिया जाए : आप

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़  ने आज चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले के विरोध में अमर जवान स्मारक सी एम डी चौक पर आक्रोश प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जनता भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला चाहती है। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। हमारे जवानों की शहादत का भारत की सरकार चीन से बदला ले। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चीन को मुंहतोड़ जवाब दें। शिवनाथ केशरवानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मसले पर पूरी तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ी है। वरिष्ठ अधिवक्ता के ए अंसारी ने कहा –  कल भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी ने एक सर्वदलीय बैठक किया , परंतु अभी भी कुछ सवाल हैं, जिनका देश जवाब चाहता है। पहले केंद्र सरकार ने कहा कि हमारे 3 जवान शहीद हुए हैं, फिर बताया गया कि हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं। केंद्र सरकार ने यह झूठ भी बोला कि हमारा कोई भी सैनिक चीन के कब्जे में नहीं है, परंतु परसों मीडिया के माध्यम से यह खबरें आई कि चीन ने 10 भारतीय सैनिकों को रिहा किया। अब प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि चीन हमारे सीमा के अंदर घुसा ही नहीं, चीन ने हमारी कोई जमीन नहीं हड़पी, तो आखिर चीन से इतने दिनों में तनाव कम करने के लिए क्या वार्ता की जा रही थी, हमारे 20 जवान शहीद हुए, 76 घायल हुए और 10 बंदी बनाये गए थे आखिर किस लिए । नागेश्वर मिश्रा ने कहा कि जवानों की शहादत की सही जानकारी न देना, आंकड़े छिपाना, देश को गुमराह करना, सीमा विवाद जैसे मसले पर सही जानकारी देश की जनता को न देना, यह देश की जनता के साथ एक बहुत बड़ा विश्वासघात है। देश की जनता केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से सच जानना चाहती है? ईश्वर चंदेल ने दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को न्यौता न दिए जाने के मुद्दे पर अपना मत रखते हुए कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा तीन बार चुने गए मुख्यमंत्री को दिल्ली में ही होने वाली ऑल पार्टी मीटिंग में न बुलाना केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की क्षीण मानसिकता को दर्शाता है और पूरा देश उनकी इस घृणित मानसिकता का विरोध करता है । संजय अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में सैनिकों की शहादत पर हर  शहीद परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाए । उपस्थित कार्यकर्ताओं में मोहम्मद रिजवान नागेश्वर मिश्रा सूर्यकांत निर्मलकर देवेंद्र गुप्ता  संजय अग्रवाल शिवनाथ केसरवानी के ए अंसारी शरद जायसवाल, ईश्वर चंदेल विनय जयसवाल इत्यादि थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!