भारतीय सेना ने किया ‘ATGM नाग’ मिसाइल का परीक्षण, पलक झपकते ही उड़ाया टैंक


नई दिल्ली. तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग (ATGM Nag) का आज यानी गुरुवार को राजस्थान के पोकरण रेंज (Pokaran Range) में अंतिम यूजर ट्रायल किया गया. इस दौरान असली वॉरहेड के साथ मिसाइल को तय रेंज में रखे टैंक पर फायर किया गया. इसे मिसाइल कैरियर नामिका से फायर किया गया. जिसके बाद मिसाइल ने टैंक के बख्तर को भेदते हुए सफलता से उसे तबाह कर दिया. बताया जा रहा है कि इस ट्रायल के बाद अब नाग मिसाइल का उत्पादन भारत डायनामिक्स लिमिटेड और नामिका का उत्पादन मेडक की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुरू होगा.

आपको बता दें कि एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है और ये दिन या रात दोनों परिस्थितियों में कारगर है. नाग फायर एंड फॉरगेट और टॉप अटैक क्षमताओं से लैस है. ये सभी टैंकों के आधुनिक बख्तर तोड़ने में सक्षम है. इसका कैरियर नामिका बीएमपी पर बना हुआ सिस्टम है जो पानी से भरे नदी-नालों को पार कर सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!