भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 4 खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव


नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) समेत 4 खिलाड़ियों को बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया. मनप्रीत के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार पॉजिटिव पाए गए हैं. ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे.

मनप्रीत ने साइ द्वारा जारी बयान में कहा, ‘मैं साइ परिसर में अकेला क्वारंटीन में हूं और जिस तरह से साइ अधिकारियों ने हालात को संभाला, उससे खुश हूं. मैं खुश हूं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परीक्षण अनिवार्य किया है. इस कदम से सही समय पर वायरस से संक्रमण का पता चल जाएगा. मैं ठीक हूं और जल्द ही उबरने की उम्मीद है.’ ये खिलाड़ी एक महीने से ब्रेक पर थे. इससे पहले लॉकडाउन के कारण 2 महीने से ज्यादा समय तक बेंगलुरू के साइ केंद्र पर फंसे हुए थे.

साइ की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘साइ ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाड़ियों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है. पॉजिटिव आए इन सभी खिलाड़ियों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरू पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा.’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘सभी चार खिलाड़ियों को रैपिड परीक्षण में नेगेटिव पाया गया था. लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरूवार का आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये 4 कोविड-19 पॉजिटिव निकले.’ उनके नतीजे हालांकि अभी साइ को सौंपे नहीं गए हैं लेकिन राज्य सरकार ने साइ अधिकारियों को इनके बारे में बता दिया और कुछ परीक्षण के नतीजों का अब भी इंतजार है.

शिविर के लिए रिपोर्ट करने वाले मनप्रीत सहित सभी खिलाड़ी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार क्वारंटीन में रह रहे हैं और वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें एहतियाती कदम के अनुसार अलग रखा गया था. इन क्वारंटीन खिलाड़ियों ने शिविर में मौजूद अन्य खिलाड़ियों से बातचीत नहीं की थी. राज्य सरकार और साइ की मानक परिचालन प्रक्रिया का शिविरों में कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!