भारत का पराक्रम देख घबराए पाकिस्तानी विदेश मंत्री, सताने लगा हमले का डर


नई दिल्ली. चीन के खिलाफ हिंदुस्तान का पराक्रम देख कर पाकिस्तान (Pakistan) में आज कल खौफ का माहौल है. पाकिस्तान को भारत के हमले का डर सता रहा है. जिस डर को इमरान खान एक से ज्यादा बार अपने पूरे देश के सामने कैमरे पर दिखा चुके हैं.

अब वही खौफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जताया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत चीन के साथ चल रहे विवाद से विपक्षी दलों का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर हमले की साजिश कर रहा है.

बता दें कि पाकिस्तान पिछले चार साल में दो बार हिंदुस्तान का पराक्रम देख चुका है. 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में पाकिस्तान के अंदर घुसकर बालाकोट में आतंकी कैंपों की तबाही पाकिस्तान अभी तक भूला नहीं है.

इस साल सेना ने कश्मीर में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. पाकिस्तान के भेजे आतंकी कमांडर एक-एक करके मारे जा रहे हैं. पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करवाने के लिए बार-बार सीजफायर तोड़ रहा है. भारत ने उसे LoC पर ऐसा मुहंतोड़ जवाब दिया है कि पाकिस्तान जनवरी से लेकर अभी तक पाकिस्तान 2050 से ज्यादा बार सीजयफायर तोड़ चुका है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!