भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल चौक पर 35 युवा फहराएंगे तिरंगा, अयोध्या से जत्था रवाना

अयोध्या. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक ध्वजारोहण में अयोध्या के युवा भी शामिल होंगे. मंगलवार (13 अगस्त) को 26 युवाओं का जत्था श्रीनगर रवाना हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस जत्थे में 9 युवा जम्मू कश्मीर में शामिल होंगे. कुल 35 युवा श्रीनगर के लाल चौक ध्वजारोहण में शामिल होंगे.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद राम नगरी अयोध्या के लोग काफी खुश हैं. आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या से 26 युवाओं का एक जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है. भाजपाइयों ने शहर के रिकाबगंज चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी युवाओं को तिलक लगाया. वहीं, बीजेपी की महिला विंग ने रक्षासूत्र बांधकर युवाओं को रवाना किया. इस दल में अयोध्या के 7, बिहार के 10, राजस्थान के 4, सुल्तानपुर से 3, प्रतापगढ़ से 2 और जम्मू कश्मीर के 9 युवा होंगे शामिल.