भारत-चीन के बीच जल्द होगी लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता
नई दिल्ली. लद्दाख में भारत-चीन सीमा (LAC) पर जारी गतिरोध के बीच बड़ी कामयाबी मिली है. चुशूल में भारत और चीन (China) की मेजर-जनरल स्तर की बातचीत में अपने-अपने सैनिकों को वापस लौटाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई. अब जल्द भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट-जनरल स्तर की बातचीत होगी.
बता दें कि इससे पहले चीनी सैनिक टकराव वाली 4 जगहों पर करीब ढाई किलोमीटर पीछे हट चुके हैं. भारत के सैनिक भी टकराव वाली जगहों से पीछे आ गए हैं. गलवान घाटी के तीन स्थानों पर चीन के सैनिक अपना सैन्य साजो-सामान लेकर करीब ढाई किलोमीटर पीछे जा चुके हैं. पिछले 1 महीने में इस जगह पर चीन के सैनिक LAC से आगे आ गए थे और आसपास की पहाड़ियों पर उन्होंने कब्ज़ा कर लिया था.
गौरतलब है कि चीन के सैनिक लद्दाख में पेंगांग झील के फिंगर 4 तक आ गए थे, जहां भारतीय सैनिकों के साथ उनका टकराव हुआ था. पेंगांग झील से भी चीनी सैनिक पीछे हट चुके हैं. भारत का दावा फिंगर 8 तक है, जहां भारतीय सैनिक गश्त के लिए जाते थे. इससे पहले भारत और चीन के सैनिक पेंगोंग झील के फिंगर 4 के पास आमने-सामने आ गए थे. अब यहां से चीन के सैनिक कुछ किलोमीटर पीछे हट चुके हैं.
जिस तरह से चीन का उग्र रवैया दिख रहा था, ऐसे में कोई उम्मीद नहीं कर रहा था कि इतनी जल्दी दोनों देशों के सैनिक टकराव की स्थिति से पीछे हट जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ है और ये भारत की ताकत को दिखाता है.